Banner

झांसी: युवाओं की टूटी उम्मीद, सीआईटीएस कोर्स की स्वीकृति शासन में अटकी

झांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक बनने का झांसी मंडल के युवाओं का सपना टूट गया है। शासन ने झांसी (Bundelkhand) में सीटीआईएस कोर्स शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। पिछले साल आईटीआई अफसरों ने कोर्स शुरू करने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा था।

Bundelkhand news

युवाओं को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक बनने के लिए सीआईटीएस प्रशिक्षण कोर्स करना अनिवार्य है। अभी तक प्रदेश में कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज में यह कोर्स कराए जाते हैं। सीटें कम होने से यहां युवाओं को मुश्किल से प्रवेश मिलता है। शैक्षिक सत्र 2022 में आईटीआई झांसी (Bundelkhand) के अफसरों ने सीआईटीएस कोर्स शुरू करने के लिए लखनऊ निदेशालय को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने से प्रस्ताव अटक गया है। इससे युवाओं की उम्मीदें टूट गई हैं। आईटीआई प्रधानाचार्य राजकुमार शाक्य ने बताया कि निदेशालय ने कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगा था। इसे शासन के भेज दिया गया था, लेकिन स्वीकृति अब तक नहीं मिली है। इसके लिए दोबारा पत्राचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ