विधायक बताएं, हमीरपुर के लिए क्या किया
हमीरपुर । भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला उपाध्यक्ष व प्रधान उषा बिरला ने कहा कि हमीरपुर के विधायक अभी इतने बड़े राजनीतिज्ञ नहीं बने हैं कि केंद्र के मंत्रियों के ऊपर टीका-टिप्पणी करें।
पहले तो वह बताएं कि पिछले 11 महीने में जब से वह विधायक बने हैं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या कार्य किए हैं, जबकि जब से वह बने हैं तब से सिलेक्शन बोर्ड की बिल्डिंग उनके विधानसभा क्षेत्र में है बंद पड़ी है और कोई अन्य कार्यालय या कोई और अन्य सुविधाएं वह हमीरपुर विधानसभा के लिए नहीं कर पा पाए हैं। वह महज मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बनाने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि कोई भी काम हमीरपुर विधानसभा के लिए नहीं करवा पाए हैं। उषा बिरला ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर एक नहीं तीन व चार जिले उनके संसदीय क्षेत्र में आते हैं और उन्होंने विकास करवाया है।
0 टिप्पणियाँ