Banner

चित्रकूट में खाद समस्या पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

चित्रकूट में खाद समस्या पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

Bundelkhand News, chitrakoot, congress, politics, helping people, bundelkhand 24x7


कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें कहा कि किसान खाद के लिए परेशान है। सुबह से रात तक लाइन में लगा रहता है। किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों को खाद न मिलने पर कांग्रेस आंदोलन करेगी। किसान खाद के लिए समितियो में सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं। इसके बावजूद उन्हे खाद नहीं मिलती है। सरकार के बड़े-बड़े दावे फेल साबित हो रहे हैं। हर वर्ष खाद के लिए किसान परेशान रहता है। ऐसे में किसानों को समुचित खाद की व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर रंजना बराती लाल पांडेय, राजेश सिंह, अवधेश करवरिया, विजय मणि त्रिपाठी, शिव गुलाम वर्मा, चुनवाद प्रसाद, अजीत मिश्रा, राज नारायण यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ