Banner

Jalaun News: यूपी में भी 450 रुपये में दिया जाए सिलिंडर

Jalaun News: यूपी में भी 450 रुपये में दिया जाए सिलिंडर

Bundelkhand News,jalaun, UP, cylinder, gas cylinder, indian government, bundelkhand 24x7


उरई। आमजन को 450 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिलाध्यक दीपांशु समाधिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने हाल ही में संपन्न राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में 450 रुपये और छत्तीसगढ़ में 500 रुपये का घरेलू सिलिंडर देने का वादा किया है, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा सरकार है, वहां पर अभी भी बढ़े हुए दामों पर सिलिंडर मिल रहे हैं। जिससे आम लोगों को घर चलाने में दिक्कत हो रही है। यूपी में डबल इंजन की सरकार होते हुए महंगे दामों में सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है।

उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि यूपी में भी आम लोगों को 450 रुपये में सिलिंडर देने के लिए यूपी सरकार को निर्देशित किया जाए। इस दौरान शहर अध्यक्ष डॉ.रेहान सिद्दीकी, अरविंद सेंगर, अयूब अंसारी, अशरफ जावेद, करीम, राजकुमार वर्मा, अमित वर्मा, अनवार, अशोक द्विवेदी, संतोष ठाकुर, चंद्रशेखर वर्मा, राजीव तिवारी व शोएब आलम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ