सतना जिले की 7 विधानसभा सीटों में 5 पर खिला कमल, कांग्रेस के हाथ आई बस दो सीटें
Satna Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बात सतना जिले की, जहां 7 सीटों पर बीजेपी ने 5 पर कब्जा जमाया। दो सीट पर कांग्रेस का कब्जा हुआ। 17 नवंबर को वोटिंग में जनता ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, अब तीन दिसंबर को रिजल्ट सामने आ गया।
Satna Election Result 2023 : मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी को 163 सीट आई हैं, वहीं कांग्रेस को 66 पर ही संतोष करना पड़ा। बात करें एमपी के सतना जिले की तो यहां विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं। इनमें चित्रकूट, रायगांव, सतना, रामपुर बघेलन, नागोद, मैहर और अमरपाटन शामिल हैं। इन 7 में से 5 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। दो सीट कांग्रेस के खाते में गई। इन 7 असेंबली सीट पर कुल 124 कैंडिडेट चुनाव मैदान में थे। खास बात ये है कि सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशी सतना विधानसभा सीट पर थे। सबसे कम 14 उम्मीदवार नागोद सीट पर चुनावी मैदान में थे।
मध्य प्रदेश सतना विधानसभा चुनाव रिजल्ट : पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थी जिले की 7 में से 5 सीटें
एमपी के सतना जिले की कुल 7 सीटों पर पिछले चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में देखने को मिला था। जिसमें बीजेपी ने 5 सीटें अपने नाम की थी, वहीं कांग्रेस को दो ही सीट पर जीत मिली। जानिए कहां-किसने मारी बाजी।
चित्रकूट
सतना जिले में पिछले चुनाव की स्थिति देखें तो चित्रकूट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी विजयी हुए, वहीं बीजेपी के सुरेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा।
रायगांव
सतना जिले की रायगांव असेंबली सीट की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में बीजेपी के जुगल किशोर बागरी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कल्पना वर्मा को हराया था।
सतना
सतना विधानसभा सीट की बात करें तो पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस डब्बू सिद्धार्थ ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी को यहां शिकस्त मिली। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकरलाल तिवारी को हार का सामना करना पड़ा था।
नागोद
सतना जिले के नागोद असेंबली सीट पर बीते चुनाव में बीजेपी को जीत मिली। पार्टी के नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट यादवेंद्र सिंह को हराया था। इस बार भी यहां मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के बीच रहा।
मैहर
मैहर असेंबली सीट का हाल देखें तो यहां पिछले चुनाव में बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उम्मीदवार श्रीकांत चतुर्वेदी को यहां हार का सामना करना पड़ा था।
अमरपाटन
जिले की अमरपटान विधानसभा सीट का रिकॉर्ड देखें तो यहां पिछले इलेक्शन में बीजेपी को जीत मिली। पार्टी के उम्मीदवार रामखेलावन पटेल ने जीत दर्ज की, उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र कुमार को हराया।
रामपुर बाघेलन
सतना जिले की रामपुर बाघेलन सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी में हुआ था। पिछले चुनाव में बीजेपी के विक्रम सिंह ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी के रामलखन सिंह पटेल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ