कमियां दूर कर स्वीकृत को शासन में भेजी जाएगी बांदा महायोजना
बांदा विकास प्राधिकरण की 66वीं बोर्ड बैठक मयूर भवन सभागार में हुई। अध्यक्ष और आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी के सामने एजेण्डा सचिव बीडीए ने बिन्दुवार बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने बांदा महायोजना 2031 पर सम्बन्धित कन्सलटेन्ट फर्म (आईएसपीईआर) व अशोक कुमार सहयुक्त नियोजक व समस्त बोर्ड के सदस्यों के विचार-विमर्श उपरान्त निर्णय लिया गया कि कतिपय कमियों को निराकरण कराते हुए महायोजना 2031 शासन को स्वीकृत के लिए प्रेषित किया जाये।
अध्यक्ष ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त शासन द्वारा जारी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि -2008 (यथा संशोधित) को अंगीकृत किया गया। मुख्यत: विद्युत वाहन चार्जिंग अवसंरचना की व्यवस्था का प्रयोजन का प्राविधान किया गया। भवनों के भीतर समाधान के लिए उपबन्ध डिजिटल संचार अवसंरचना का भी प्राविधान किया गया है। अध्यक्ष ने बीडीए को निर्देशित किया कि लैण्ड बैंक बढ़ाये जाने का प्रयास किया जाये। शहर के लिये प्राधिकरण नई योजाओं को विकसित करें। अवस्थापना निधि के माध्यम से शहर के कतिपय स्थानों यथा जीआईसी ग्राउण्ड व अन्य स्थलों पर भी सुंदरीकरण कराया जाए। बैठक में डीएम और बीडीए उपाध्यक्ष दुर्गा शक्ति नागपाल, सिटी मजिस्ट्रेट और सचिव विजय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ