बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी ऑडिटोरियम में टैडेक्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश के कई प्रसिद्ध एवं जाने माने स्पीकर्स शामिल हुए। इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जाह्नवी सिंह, जिन्हें उनके कंटेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, ने छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में देश की चर्चित वेब सीरीज़ पंचायत एवं पाताललोक के प्रसिद्ध कलाकार प्रतीक पचौरी ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। वहीं, सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार और प्रभावशाली कंटेंट से पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के धनंजय शर्मा ने भी टैडेक्स मंच पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर अध्क्षता कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के NIC के उपमहानिदेशक (DDG) सुनील जैन भी उपस्थित रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ