महोबा। शहर के कीरत सागर स्थित पावर हाउस में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। करीब छह बजे ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया, जिससे आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक हुई इस घटना से कई इलाकों में अंधेरा छा गया और लोग परेशान हो उठे।
छह से अधिक वार्डों में बिजली आपूर्ति बाधित
किरात सागर पावर हाउस से शहर के आल्हा चौक, उदल चौक, गांधीनगर, रामनगर फीडर सहित छह से अधिक वार्डों में बिजली आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से इन सभी इलाकों की आपूर्ति बाधित हो गई। लोग दीपावली के बाद से ही लगातार बिजली कटौती झेल रहे थे, ऐसे में यह घटना और परेशानी बढ़ाने वाली साबित हुई।
अधिकारियों ने शुरू कराया मरम्मत कार्य
सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रांसफार्मर में धुआं उठता देख सबसे पहले बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। इसके बाद कर्मचारियों ने दुरुस्ती कार्य शुरू किया।
देर रात तक बहाल हो सकती है आपूर्ति
एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अचानक तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट हुआ है। टीम को मरम्मत के लिए लगाया गया है। देर रात तक आपूर्ति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
पानी की आपूर्ति भी रही प्रभावित
बिजली गुल होने से आधे शहर में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित रही। कई इलाकों में हैंडपंपों और मोटरों के सहारे लोग पानी की व्यवस्था करते नजर आए। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर या दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी।

0 टिप्पणियाँ