Mahoba: रेलवे स्टेशनों पर बुजुर्ग यात्रियों के लिए शुरू होगी बैटरी व्हीकल सेवा

रेलवे ने दिव्यांग, बुजुर्ग और अशक्त यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है। अब स्टेशनों पर ऐसे यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचाने के लिए बैटरी चलित व्हीकल की व्यवस्था की जा रही है। यह सेवा उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी होगी जिन्हें प्लेटफार्म पर लंबा चलना कठिन होता है या जिनकी गतिशीलता सीमित है।



झांसी और खजुराहो में शुरू, जल्द महोबा में भी

उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल ने इस सुविधा की शुरुआत पहले चरण में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, झांसी और खजुराहो स्टेशन से की है। यहां ठेके पर बैटरी चलित वाहन संचालित किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में सहूलियत मिल रही है। रेलवे का अगला कदम महोबा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर इस सेवा को शुरू करना है।

यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी लाभ

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह पहल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ रेलवे के लिए भी आय का नया साधन बनेगी। बैटरी व्हीकल से यात्रियों को प्लेटफार्म से ट्रेन तक आरामदायक, सुरक्षित और तेज़ सुविधा मिलेगी। महोबा स्टेशन पर जल्द ही इस सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिससे बुजुर्ग, दिव्यांग और अशक्त यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ