Jhansi: पर्यटन का नया ठिकाना, किले जैसी शान वाला स्वागत केंद्र तैयार

बुंदेलखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को और निखारने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में झांसी के प्रमुख होटल परिसर में पर्यटन विभाग का नया दो मंजिला भवन पूरी तरह तैयार हो चुका है। बाहर से देखते ही यह ऐसा एहसास कराता है मानो पुराना किला सामने खड़ा हो। आने वाले नए साल में इसके दरवाज़े पर्यटकों के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।

किले जैसा लुक, आधुनिक सुविधाओं का संगम

इस नये भवन को खास तौर पर ऐसा डिजाइन दिया गया है कि इसकी झलक में ही झांसी का गौरव महसूस हो। मजबूत दीवारों और किलानुमा नक्शे के साथ तैयार यह केंद्र शहर की ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़ता है। ऊपर का हिस्सा अधिकारियों के आवास के लिए बनाया गया है, जबकि नीचे का तल पूरी तरह पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

सूचना, सहायता और स्वागत—सब एक ही जगह

भवन के निचले हिस्से में अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक कई दफ्तर बनाए गए हैं। यहां आने वाले यात्रियों को एक ही स्थान पर जानकारी, सहायता और स्वागत तीनों सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही एक गैलरी भी तैयार होगी, जिसमें बुंदेलखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक दिखाई जाएगी। यह गैलरी पर्यटकों को इस क्षेत्र की ऐतिहासिक गहराई और संस्कृति से रूबरू कराएगी।

पर्यटन को नई दिशा देने की कोशिश

सरकार की इच्छा है कि इस क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को सिर्फ घूमने का अनुभव न मिले, बल्कि वे यहां की वीरगाथा, संस्कृति और कला की आत्मा को भी महसूस कर सकें। नए स्वागत केंद्र का निर्माण इसी सोच के तहत किया गया है। इसके शुरू होते ही झांसी और आस-पास के पर्यटन स्थलों का आकर्षण और बढ़ने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ