पीएम मोदी वेंडरों से करेंगे संवाद:पीएम मोदी वाराणसी के वेंडरों से करेंगे बातचीत, स्व-निधि योजना के तहत जारी की जाएगी लॉन की राशि
पीएम मोदी स्व-निधि योजना के तहत प्रदेश भर के वेंडरों को मंगलवार को ऑनलाइन लोन जारी कर संवाद करेंगे। काशी से भी तीन वेंडर मुख्य रूप से जुड़ेंगे, जिनमें अरविंद मौर्या दुर्गा-कुंड मंदिर के पीछे मोमोज और काफी का स्टाल लगाते है। दूसरे वेंडर शशि गुप्ता नदेसर पर चार्ट का स्टाल लगाते हैं और तीसरे इंग्लिशिया लाइन पर चाट लगाने वाले शशि भी आन-लाइन जुड़ेंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन ने सैकड़ों वेंडरों को जोड़ने के लिये शहर में कई स्थानों पर व्यवस्था की है।
MP में उपचुनाव:9 जिलों में फिर रैलियां हो सकेंगी, फिजिकल रैलियां नहीं कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान 9 जिलों में दोबारा रैलियां हो सकेंगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने पिछले दिनों राज्य में फिजिकल रैलियों पर रोक लगा दी थी और वर्चुअल रैली कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसी आदेश पर सोमवार को स्टे लगा दिया और कोरोना के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का फैसला चुनाव आयोग पर छोड़ दिया।
पर्सनल फाइनेंस:पेटीएम मनी से अब ETF में भी कर सकेंगे निवेश, सिर्फ 16 रुपए से कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत
पेटीएम (Paytm) के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम मनी (Paytm Money) ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत SEBI से मंजूरी मिलने के बाद की गई है। पेटीएम मनी के जरिए निवेशक इक्विटी में 16 रुपए, गोल्ड में 44 रुपए और निफ्टी में 120 रुपए जैसे कम अमाउंट से ETF इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकेंगे
चीन को घेरने की तैयारी:RBI की डॉलर खरीदी, सेबी निवेश की जांच कर रहा और कस्टम सामानों की चेकिंग कर रहा है
चीन को घेरने की तैयारी भारत की अभी भी जारी है। चीनी ऐप पर बैन लगाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी और कस्टम विभाग अलग-अलग तरीके से अपना काम कर रहे हैं। रिजर्व बैंक जहां लगातार डॉलर खरीद रहा है, वहीं सेबी और कस्टम लगातार चेकिंग में लगे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक RBI लगातार डॉलर की धुआंधार खरीदी कर रहा है। इसके पीछे जो कारण हैं और जो सबसे ज्यादा भरोसे मंद बात है, वह यह कि यह एक तरह से सस्ते चीनी आयात को हतोत्साहित करने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का प्रयास हो सकता है। इस बात को थोड़ा और आगे बढ़ाने के लिए रुपए को कमजोर करने की चाल भू-राजनीतिक तनाव (geopolitical tensions) को देखते हुए चीन पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकती है।
मसीहा पर उठे सवाल:यूजर ने सोनू सूद की मदद को बताया पीआर स्टंट, सुबूत शेयर कर सोनू बोले- ये इरादों की बात है, लेकिन तुम नहीं समझोगे
प्रवासियों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की। मदद का यह सिलसिला अभी तक जारी है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लगता है सोनू सूद खुद को जिस तरह से जनता के सामने ला रहे हैं वह सही नहीं और उनके इरादे अच्छे नहीं हैं। यह बातें तब सामने आईं जब एक यूजर ने उनकी मदद को पीआर स्टंट बताया।
'मोहब्बतें' के 20 साल:इसी फिल्म से कमबैक करने में कामयाब हुए थे अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी निभाने वाली थीं उनकी पत्नी का किरदार
साल 2000 में रिलीज हुई डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बते' ने 27 अक्टूबर को अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म 20 साल बाद भी लोगों के दिलों में 'मोहब्बतें' जिंदा रखने में कामयाब रही है। जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स...
ये वही फिल्म है जिसके जरिए अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में सक्सेसफुल कमबैक किया और फिल्म इंडस्ट्री के महानायक बनकर उभरे। इस फिल्म में अमिताभ ने स्कूल प्रिंसिपल का सख्त किरदार निभाया था। उनके लुक को इंडो-वेस्टर्न रखा गया था जिसमें लंबे बंध गला शामिल हैं। उनके इस लुक को करण जौहर ने डिजाइन किया था। साथ ही फिल्म में उनके सारे कॉस्टयूम भी करण ने ही डिजाइन किए थे।
0 टिप्पणियाँ