Banner

MP News: छतरपुर की बेटी ने 12 एकड़ के मृत तालाब को किया जीवित, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

 MP News: अब्बास अहमद, छतरपुर। कहते हैं, जहां चाह, वहां राह। ऐसा ही कर दिखाया है छतरपुर जिले में बड़ामलहरा ब्लाक के पिछड़े गांव भोयरा के मजरे चौधरी खेड़ा की 35 वर्षीय गंगा राजपूत ने। गंगा ने साथी महिलाओं की मदद से गांव में चंदेलकालीन 12 एकड़ में फैले मृत तालाब को जीवित कर दिया।



अब तालाब से गांव की 80 एकड़ खेती को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है। कुएं का भी जलस्तर बढ़ा है। इस उल्लेखनी कार्य के लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए उनका चयन किया है। चार मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगी।

अंधविश्वास से सूख गया था चंदेलकालीन तालाब

गंगा राजपूत पत्नी जगदीश राजपूत बताती है कि गांव में पीने के पानी के लिए तीन-चार किमी दूर जाना पड़ता था। गांव का बाबा तालाब वर्ष 1999 से ही सूखा हुआ था। लोग कहते गांव के पूर्व सरपंच ने तालाब का जीर्णोद्वार करवाना शुरू किया था तो उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी।

इस भ्रांति से गांव के लोग तालाब के पास तक नहीं जाते थे। धीरे-धीरे गांव का यह चंदेलकालीन तालाब सूख गया। गंगा बताती है कि 2019 में गांव में जल संरक्षण पर कार्यशाला में शामिल होकर उन्होंने इस तालाब का जिक्र किया। जिसके बाद तालाब को जीवित करने की योजना बनाई गई।

परमार्थ समाजसेवी संस्था से जुड़कर जल संरक्षण के कार्य शुरू किए। जल सहेली बनीं और गांव की 25 महिलाओं का समूह बनाकर तालाब को जीवित करने का कार्य शुरू किया।

गांव के लोग रोकते, कहते वंश बर्बाद हो जाएगा

गंगा राजपूत कहती हैं जब तालाब पर काम करना शुरू किया गया तो लोग कहते थे वंश बर्बाद हो जाएगा।इन बातों को दरकिनार कर तालाब की सफाई का कार्य जारी रखा। गाद साफ की, जहां फूटा था, उसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया। तालाब भरने के लिए पास की बछेड़ी नदी में चेक बंधान किया। दो वर्ष की मेहनत से 2021 में यह मृत तालाब जीवित हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ