Jhansi News: 75 हजार किसानों ने अब तक नहीं कराई ई-केवाईसी
झांसी। पीएम सम्मान निधि की 15वीं किस्त 2.32 लाख किसानों को दी जानी है लेकिन, 75 हजार किसानों की सम्मान निधि संकट में फंस गई है। इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई। इस वजह से इन किसानों के खाते में सम्मान निधि का आना मुश्किल है।
पीएम सम्मान निधि की 15वीं किस्त दीपावली के बाद किसानों के खाते में आने की उम्मीद है। इसके लिए कृषि महकमे ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। इन दिनों किसानों के खाते खंगाले जा रहे हैं। खातों को खंगालने में करीब 75 हजार किसान ऐसे सामने आए जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी ही नहीं कराया। इस वजह से इन किसानों को 15वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। बता दें, लघु एवं सीमांत किसानों को साल भर में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। जनपद में कुल 2.32 लाख किसान हैं। कृषि अफसरों का कहना है कि ई-केवाईसी न कराने वाले किसानों को खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा। उपनिदेशक महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक मोबाइल एप के माध्यम से भी ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ