Banner

Jhansi News: बुंदेलखंड में गिर रहा शिक्षा का स्तर, यहां 24 फीसदी बच्चे ही स्मार्ट

Jhansi News: बुंदेलखंड में गिर रहा शिक्षा का स्तर, यहां 24 फीसदी बच्चे ही स्मार्ट

Bundelkhand news

झांसी। पलायन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड में शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है। शिक्षा को लेकर सरकारी स्तर पर बड़ी-बड़ी बातें भले ही की जा रही हैं, लेकिन बच्चों की बुनियादी शिक्षा तक मजबूत नहीं है। सोमवार शाम को जारी हुए निपुण असेसमेंट टेस्ट के परिणाम में इसकी हकीकत सामने आई है। इसमें बुंदेलखंड के महज 24.49 बच्चों को ही ए प्लस ग्रेड मिल सका है। वहीं पूरे बुंदेलखंड (Bundelkhand) में महोबा ही प्रदेशभर के 75 जिलों में टॉप टेन में जगह बना सका। जबकि झांसी कक्षा एक से तीन वर्ग में 30वें और चार से आठ वर्ग में 25वें स्थान पर रहा।

बुंदेलखंड (Bundelkhand) के झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट में 11 अगस्त को निपुण असेसमेंट टेस्ट हुआ था। इसमें बुंदेलखंड के सभी जिलों से 695350 बच्चे शामिल हुए थे। सोमवार शाम को जारी हुए परिणाम के मुताबिक परीक्षा में 170323 बच्चों को ए प्लस ग्रेड मिला है। अलग-अलग जिलों की बात करें तो झांसी में 1,11,486 विद्यार्थियों में से 28842 बच्चों ने ए प्लस ग्रेड पाया। अलग-अलग कक्षा वर्ग में देखें तो झांसी में कक्षा एक से तीन वर्ग में 41304 में से 13329 और कक्षा चार से आठ वर्ग में 70182 में से 15513 बच्चों को ए प्लस ग्रेड मिला है। कक्षा एक से तीन वर्ग में महोबा के 40.23 फीसदी, झांसी के 32.27 फीसदी, ललितपुर के 30.86, हमीरपुर के 30.23, जालौन के 29.04, चित्रकूट के 27.15 और बांदा के 24.78 फीसदी बच्चों को ए प्लस ग्रेड मिला। वहीं कक्षा चार से आठ वर्ग में महोबा के 28.02, ललितपुर के 22.21, झांसी के 22.10, चित्रकूट के 18.43, हमीरपुर के 18.35, जालौन के 15.85 और बांदा के 14.30 फीसदी बच्चों को ए प्लस ग्रेड मिला है। बीएसए नीलम यादव ने कहा कि पिछली बार से इस बार का परिणाम काफी बेहतर है। सभी शिक्षक इसी तरह प्रयास करते रहेंगे तो परिणाम अगले सत्र में और अधिक बेहतर रहेगा।

झांसी का परिणाम

कक्षा 1-3 कक्षा 4-8

कुल परीक्षार्थी 41304 70182

ए प्लस ग्रेड 13329 15513

ए ग्रेड 7731 20603

बी ग्रेड 10437 16141

सी ग्रेड 4496 6997

डी ग्रेड 1871 4578

ई ग्रेड 3440 6350

झांसी से ये जिले रहे आगे

निपुण परीक्षा में एक कक्षा एक से तीन वर्ग में झांसी (District Of Bundelkhand) से 29 जिले आगे रहे। इनमें मथुरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, महोबा, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड्, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बनारस, भदोही शामिल हैं। इन जिलों के 32 फीसदी ज्यादा बच्चों को ए प्लस ग्रेड मिला। वहीं कक्षा चार से आठ वर्ग में फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, पीलीभीत, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, नोएडा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, जौनपुर, बनारस, भदोही शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ