Banner

कानपुर से निकली सनातन यात्रा महोबा होते हुए झांसी पहुंची, हुआ स्वागत

कानपुर से निकली सनातन यात्रा महोबा होते हुए झांसी पहुंची, हुआ स्वागत

Bundelkhand News, kanpur, hindu, sanatan ,mahoba, jhansi , political party, politicial leader , bundelkhand 24x7

अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं शिवाकान्त महाराज द्वारा 25 नवमबर को कानपुर से निकाली गई सनातन यात्रा बुधवार झांसी के हंसारी क्षेत्र में पहुंची। यहां श्रृद्धालुओं ने यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कथाव्यास शिवाकांत महाराज कहते हैं कि वह 27 दिन के लिए इंग्लैंड गए थे, जहां सनातन संस्कृति प्रचार-प्रसार करने पर सनातन संस्कृति मानने को गोरे अंग्रेज तैयार हो गए, तो फिर हम तो आखिर भारतीय है हम क्यों नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सनातनमय बनाते तक यह यात्रा जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर से 25 नवम्बर को प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम/राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा एवं कई कैबिनेट व राज्यमंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सनातन यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा महोबा जिले से होते हुए झांसी पहुंची है। शहर में पहुंचते ही जगह जगह सनातियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सनातन यात्रा का निकालने के लिए क्यों मन में संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति हमारी पहचान हैं। इसमें बच्चों को गुरुआें, मां-बाप, धरती मां, भारत मां को प्रमाण करना सिखाया जाता है। इस मौके पर महाराज के पीआरओ पं उत्तम शुक्ला ने कहा कि शिवाकांत महाराज ने संकल्प लिया है, कि जब तक संपूर्ण विश्व को सनातन मय नहीं बना दूंगा तब तक यह यात्रा नहीं रुकेगी। यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होकर अन्य प्रदेशों में भ्रमण करेगी यात्रा हसारी झांसी में यात्रा मैक्स हॉस्पिटल से पावर हाउस , हरिजन कॉलोनी , सारांधरा नगर , हनुमान मंदिर मेन रोड़ होते हुवे नगर भ्रमण की महाराज श्री के पीआरओ नें बताया कि हसारी में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव कार्यक्रम चलेगा।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ