Banner

सहकारिता से समृद्ध होगी देश की अर्थव्यवस्था : भानु प्रताप

सहकारिता से समृद्ध होगी देश की अर्थव्यवस्था : भानु प्रताप

Bundelkhand news, bhanu pratap, politician , politics, bundelkhand 24x7


झांसी। रविवार को दीनदयाल सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 70वें सहकारिता सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सहकारिता से ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, उपाध्यक्ष जयति श्रीवास्तव, एमडी रामप्रकाश, डॉ. नीति शास्त्री, झांसी दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, सहकार भारती के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह जादौन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एमडी रामप्रकाश ने सहकार से समृद्धि तक के तहत चल रहे दो दर्जन से अधिक कार्यक्रम व व्यवसायों की जानकारी दी। चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि लोगों को सहकारिता से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिया जाए। संयुक्त निबंधक सहकारिता उदयभानु ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर चित्रकूट मंडल के संयुक्त निबंधक वीरेंद्र बाबू दीक्षित, आरपी गुप्ता, नीरज शुक्ला, कपिल यादव, अशोक यादव, हिमांशु कुमार, बृजभूषण सिंह, चक्रपाणि त्रिपाठी, एके गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, सौरभ यादव, लेखा परीक्षा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ