उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
हमीरपुर। मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम ने तहसील सभागार में सम्मानित किया।
18-19 आयु वर्ग में अधिकतम मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले, महिला मतदाताओं के अधिकतम पंजीकरण करने वाले, सर्वाधिक परिवर्धन/अपमार्जन फार्म प्राप्त करने वाले बीएलओ एवं निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालक देवेश सोनी द्वारा समस्त बीएलओ को डेमोग्राफिकल सिमिलर एंट्री एवं फोटो सिमिलर एंट्री पर की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
तहसीलदार अनुभव चन्द्रा ने समस्त बीएलओ को दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत कार्रवाई पूरी किये जाने के निर्देश दिए। एसडीएम खालिद अंजुम ने समस्त बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए महिला पुरूष अनुपात व 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण में सुधार लाने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में कमलाकान्त, राजकिशोर, शिवेन्द्र सिंह यादव, तेजप्रताप सहित समस्त बीएलओ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ