Banner

पृथक बुन्देलखंड की मांग आखिरी सांस तक रखेंगे

पृथक बुन्देलखंड की मांग आखिरी सांस तक रखेंगे

Bundelkhand News, independent bundelkhand, bundelkhand ,protest, free bundelkhand , bundelkhand24x7


बुन्देलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पृथक बुन्देलखंड पृथक राज्य की मांग आखिरी सांस तक रखेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क कचहरी चौराहा पर नारे लगाए। धरना प्रदर्शन भी किया। फिर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने प्रभारी अधिकारी से कहा जिस बुन्देलखण्ड राज्य की स्थापना 12 मार्च 1948 को हुई थी केन्द्र सरकार ने उस पृथक बुन्देलखण्ड राज्य को 1 नवम्बर 1956 को तत्कालीन प्रधानमंत्री प जवाहरलाल नेहरू ने समाप्त कर दिया था। अब पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण जरूरी हैं। बुन्देलखण्ड का शोषण हो रहा है लेकिन अभी प्रधानमंत्री ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

धरना ज्ञापन में हरि नारायण श्रीवास्तव, नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह अलख प्रकाश साहू, अरविन्द सिसोदिया, आरिफ कमाल, देवेन्द्र सेंगर, शारदा शर्मा ,वीर सिंह गहलोत, प्रताप कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े -

अयोध्या को चित्रकूट और प्रयागराज से जोड़ने की कवायद, सांसद सत्यदेव पचौरी ने अमृत भारत ट्रेन की मांग की

Banda News: सरकारी कार्यालय इस साल 86 दिन रहेंगे बंद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ