Banda News - अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वावधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें बालश्रल, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह आदि की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्दश दिए गए।
बैठक में एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि बालश्रम व बाल विवाह पर रोक लगाये जाने के लिए ग्रामीण व शहर क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। एसजेपीयू को भी इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में श्रम अधिकारी सुनील शुक्ला, अभियोजन कार्यालय से सीपी गौतम, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड से नीरज सिंह, थाना प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, चिकित्सा विभाग से डॉ. डीसी दोहरे, वन स्टाप सेंटर से अनीता वर्मा आदि मौजूद रहीं।
साभार - हिंदुस्तान लाइव
0 टिप्पणियाँ