Banner

Chitrakoot: बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पॉवर हाउस में जमकर की तोड़फोड़, उपखंड अधिकारी ने कही ये बात

Chitrakoot News - चित्रकूट जिले के उप केंद्र लोढवारा में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान बनकट कैनाल के पास निवासी एक दर्जन लोगों ने गुरुवार देर रात पॉवर हाउस में हमला कर तोड़फोड़ की। कंट्रोल रूम का मोबाइल और गेट को तोड़ दिया गया है।

                                      


जानकारी के अनुसार, रात में कटौती करने पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने एसएसओ और सहायक को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को मामले से अवगत कराया। उपखंडअधिकारी रजनीश मौर्य ने बताया है कि उपकेंद्र में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

साभार - अमर उजाला 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ