Lalitpur News - जिला विकास अधिकारी केएन पांडे ने बृहस्पतिवार सुबह 10:05 बजे विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इसमें पांच अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित मिले। इससे पिछले 14 जून व 25 जुलाई को हुए निरीक्षण में भी वह अनुपस्थित थे। उनका वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भी अनुपस्थित मिले। उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी भी अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए हैं। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर भी अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती भी अनुपस्थित मिले। पिछले दो निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन रोका गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह भी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ