Lalitpur: मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान डुप्लीकेसी पर दें ध्यान, राज्यपाल

ललितपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में सतर्कता बरतने व डुप्लीकेसी रोकने के निर्देश दिए। जिससे अधिकारियों को सभी क्षेत्र की शिकायतों व समस्या की जानकारी हो सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में बाल विवाह, शराब बंदी व महिला शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को कहा, जिससे समाज में फैली कुरीतियां पर लगाम लग सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशानुसार अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों तक पहुंचकर उन्हें लाभांवित किया जाए। उन्होंने जनपद में किए गए जीरो पावर्टी सर्वे की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में जरुरतमंद व गरीब परिवार निवास करते हैं, उन्हें उनके ही स्थान पर पहुंचकर लाभांवित किया जाए, लाभार्थियों को दफ्तरों के चक्कर लगाने न पड़े। जनप्रतिनिधियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह, शराब बंदी व महिला शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित किया जाए, साथ ही इसका प्रत्येक विभाग में रिकॉर्ड भी रखा जाए। इसके अलावा जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरी गंभीरता के साथ किया जाए, कहीं भी डुप्लीकेसी न हो। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अप्रैल माह में बच्चों का कम नामांकन होना चिंता का विषय है, इसके लिए प्रत्येक गांव में सर्वे कराकर बच्चों का नामांकन कराया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चा 3 वर्ष की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र और 6 वर्ष की उम्र में कक्षा 1 में प्रवेश अवश्य हो जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों को और सशक्त बनाया जाए, ताकि हमारा देश कुपोषण मुक्त होकर विकास की इबारत लिख सके। यहां आने वाला कोई भी बच्चा कुपोषण से ग्रसित न हो, इसके लिए पोषाहार का वितरण निर्धारित समय पर किया जाए। उन्होंने जनपद के खेल मैदानों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, संबंधित अधिकारी उनके स्वरोजगार के लिए साधनों में वृद्धि करें और उन्हें सशक्त बनाएं। राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों से वार्ता करते हुए उनके संगठन के कार्यों की जानकारी ली और प्रत्येक गांव में कम से कम 10 सदस्य बनाने को कहा। बैठक में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाधिकारी अमनदीप डुली, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंतियाज अहमद, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ मयंक शुक्ला, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला अर्थ संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, डीसी इंडस्ट्रीज अतहर जमाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ