Mahoba: 1.5 करोड़ से बनी हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे हाइब्रिड सब्जी पौधे

महोबा। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बेलाताल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी हाईटेक नर्सरी अब पूरी तरह तैयार हो गई है। यहां पर अब विभिन्न सब्जियों की हाइब्रिड पौध तैयार की जाएगी। इससे किसानों को बाहर से पौधे मंगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण पौध उपलब्ध हो सकेगी।

हर मौसम में तैयार होंगे पौध

दो वर्ष पहले उद्यान विभाग की पहल पर एक हेक्टेयर भूमि में इस आधुनिक नर्सरी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब यह किसानों के लिए खुल गई है। नर्सरी में ऐसी तकनीक अपनाई गई है जिससे किसी भी मौसम में सब्जियों के पौधे आसानी से तैयार किए जा सकें। इस परियोजना का उद्देश्य किसानों को हाइब्रिड सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित करना और जिले में बागवानी को बढ़ावा देना है।

सब्जियों की विविध प्रजातियां होंगी उपलब्ध

हाईटेक नर्सरी में लौकी, करेला, तरोई, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, बैंगन, मिर्च और पपीता सहित कई सब्जियों के पौधे तैयार किए जाएंगे। किसान यहां अपने बीज लाकर रियायती दरों पर पौध तैयार करवा सकते हैं। इसके अलावा जो किसान तैयार पौधे लेना चाहें, वे नकद मूल्य पर भी इन्हें प्राप्त कर सकते हैं।

बुकिंग प्रक्रिया शुरू

उद्यान विभाग के अनुसार, पौध की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक किसान कृषि विज्ञान केंद्र से सीधे संपर्क कर पौध की बुकिंग कर सकते हैं। विभाग का मानना है कि इस नर्सरी से किसानों की लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा और जिले में सब्जी की आपूर्ति सुदृढ़ होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी में इजाफा होगा, बल्कि सब्जी उत्पादन का दायरा भी बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर पौध की उपलब्धता होने से किसानों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री समय पर मिल सकेगी और फसलों की उत्पादकता में सुधार आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ