पन्ना में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले एक परिवार की किस्मत खेर माता के आशीर्वाद से ऐसे चमकी कि उन्हें सड़क किनारे जेम्स क्वालिटी का हीरा मिल गया।
पन्ना जिले के रहनियां गांव में रहने वाला एक परिवार लंबे समय से मजदूरी और खेत में सब्जियां उगाकर गुजारा कर रहा था। रोज की तरह एक दिन परिवार का मुखिया खेर माता के दर्शन कर लौट रहा था, तभी सड़क किनारे उसकी नजर एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी। सामान्य पत्थर समझकर वह उसे घर ले आया।
जब बच्चों ने उस पत्थर को देखा तो सबको लगा कि यह कोई साधारण पत्थर नहीं है। परिवार ने इसे हीरा कार्यालय ले जाने का फैसला किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि वह 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा है, जिसकी बाजार में काफी मांग है।
यह खबर सुनते ही परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनका मानना है कि यह माता रानी की कृपा और वर्षों की मेहनत का फल है। इस अनोखे संयोग ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है।
0 टिप्पणियाँ