Banner

कमलनाथ के सामने ही मंच पर चले लात- घूंसे, आपस में ही भिड़ गए कांग्रेस नेता

MP Election: अरे ये क्या? कमलनाथ के सामने ही मंच पर चले लात- घूंसे, आपस में ही भिड़ गए कांग्रेस नेता

Bundelkhand News, Kamalnath, congress, political party, fights, bundelkhand 24x7

MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 3 ही दिनों का समय बचा है। इसके चलते दिवाली वाले दिन भी बीजेपी-कांग्रेस की जनसभाएं जारी रही। इसी दौरान कमलनाथ की जनसभा में कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। भाषण को लेकर हुई बहस हाथापाई तक पहुंची। कमलनाथ को बीच बचाव करने आना पड़ा।

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस ने दिवाली के दिन भी की जनसभाएं
  • मंच में ही आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता
  • पीसीसी चीफ के सामने ही नेताओं में हुई बहस
  • सागर में हुई जनसभा के दौरान हुई घटना

सागरः एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 2-3 दिनों का ही समय बचा है। इसके चलते बीजेपी और कांग्रेस ने त्यौहार वाले दिन भी जनसभाएं की। सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई दिवाली दिन भी जनसभाएं की। इसी दौरान कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने जनसभा करने सागर पहुंचे। यहां के रहली विधानसभा में जनसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के सामने दो नेता आपस में भिड़ गए। हालात ये हो गए कि बहसबाजी से माहौल बिगड़ता देख खुद कमलनाथ को बीच बचाव कर मामले को शांत कराना पड़ा।

दरअसल, रहली विधानसभा चुनाव के लिए रहली सीट से कांग्रेस कैंडिडेट ज्योति पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कमलनाथ गए हुए थे। इसी दौरान भाषण को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ग्रामीण पार्टी अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों की बहस को कमलनाथ ने शांत कराया।

भाषण देने को लेकर भिड़े दो नेता

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के रहली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। उनके वोट मांगने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ पहुंचे थे। इसी दौरान मंच से भाषण करने के लिए कांग्रेस महासचिव जीवन पटेल और कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार के बीच बहस हो गई। इतना ही नहीं दोनों के बीच बहस के साथ हाथापाई हुई। इस मामले को खुद कमलनाथ ने शांत कराया।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने रहली में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी की तस्वीर आपके सामने है। घोटाला प्रदेश, चौपट प्रदेश, भ्रष्टाचार प्रदेश जो मैं सुनता हूं। एमपी का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। वहीं बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नौजवानों की तरफ देखकर मुझे बड़ी बैचेनी होती है।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ