Banda News: रामबाबू तिवारी को जल प्रहरी अवार्ड
बांदा। जिले के अंधाव गांव के रामबाबू तिवारी को 2023 के जल प्रहरी अवार्ड से सम्मानित गया। यह अवार्ड विगत दिनों न्यू महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय स्थाई समिति के अध्यक्ष परबत भाई पटेल व राजेंद्र सिंह जल पुरुष ने दिया।रामबाबू तिवारी बुंदेलखंड क्षेत्र के तालाब एवं जल संचयन में कार्य कर रहे है।
उन्होंने गांव-गांव जाकर पानी चौपाल, पानी पंचायत लगाकर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से 74 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कराया है। बांदा जनपद के अंधाव गांव में अभियान खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में मिशन के तहत गांव में बरसात के पानी को रोकने का खेतों में मेड बंदी कराकर किसानों के साथ बारिश की एक एक बूंद को सहजने का कार्य किया। इस अभियान की सराहना 27 जून 2021 को भारत के प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में कर चुके हैं। (संवाद)
0 टिप्पणियाँ